Ahmedabad blast: दिल्ली से बम लगाने गए थे इंडियन मुजाहिद्दीन के 12 आतंकी, जानिए सीरियल ब्लास्ट की पूरी कहानी

By: Pinki Fri, 18 Feb 2022 5:05:30

Ahmedabad blast: दिल्ली से बम लगाने गए थे इंडियन मुजाहिद्दीन के 12 आतंकी, जानिए सीरियल ब्लास्ट की पूरी कहानी

26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपियों को आखिरकार सजा मिल गई है। सीरियल ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 49 अभियुक्तों को दोषी माना था। जिसमें से 38 को फांसी की सजा सुनाई है, जबकि 11 आरोपी ताउम्र जेल में रहेंगे। अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को ये सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे और 70 मिनट के अंदर 56 लोगों की मौत हो गई थी। इन बम धमाकों में 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे। अदालत में 13 साल से भी ज्यादा समय तक मामला चला। 13 साल तक चली सुनवाई के दौरान 1,163 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे। पुलिस और कानूनी एजेंसियों ने 6 हजार से ज्यादा सबूत पेश किए थे। 8 फरवरी को स्पेशल कोर्ट ने 49 आरोपियों को को दोषी करार दिया था।

पिछले सप्ताह 49 लोगों को दोषी ठहराया गया था और 28 अन्य को स्पेशल कोर्ट ने बरी कर दिया था। आइए जानते हैं अहमदाबाद सीरियल धमाके के पीछे की पूरी कहानी-

ahmedabad,ahmedabad serial blast judgement

बम प्लांट करने गए थे 12 आतंकी

जुलाई 2008 को राजधानी दिल्ली से अहमदाबाद में बम प्लांट करने के लिए दिल्ली से इंडियन मुजाहिद्दीन के कुल 12 आतंकी गए थे। 22 जुलाई को 3 आतंकी गए थे, जिसमें आतिम अमीन, मोहम्मद साजिद और मोहम्मद सैफ शामिल था। इसमें से आतिम अमीन और मोहम्मद साजिद को पुलिस ने बटला हाउस एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया था। 22 जुलाई के बाद 25 जुलाई 2008 को 9 आतंकी, जिसमें मोहम्मद शकील, जिया उर रहमान, जीशान अहमद, सलमान, आरिफ, सैफुर रहमान, आरिज खान, मिर्जा शादाब बेग और मोहम्मद खालिद शामिल था।

26 जुलाई की शाम लौट आए थे आतंकी

ये सभी आतंकी अहमदाबाद गए थे। 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में बम प्लांट किया और 26 जुलाई शाम को ट्रेन पकड़ कर वापस दिल्ली आ गए थे। 26 जुलाई को ही 70 मिनट के अंदर सिलसिलेवार 21 ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद एक-एक करके सभी आतंकी पकड़े जाने शुरू हुए।

ahmedabad,ahmedabad serial blast judgement

70 मिनट में 21 धमाके, 56 लोगों की मौत

26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में शाम 6:45 मिनट पर पहला बम धमाका हुआ था। ये धमाका मणिनगर में हुआ था। मणिनगर उस समय के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का विधानसभा क्षेत्र था। इसके बाद 70 मिनट तक 20 और बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

IM और SIMI से जुड़े थे आतंकी


आतंकियों ने टिफिन में बम रखकर उसे साइकिल पर रख दिया था। भीड़ भाड़ और बाजार वाली जगहों पर ये धमाके हुए थे। इन धमाकों में इंडियन मुजाहिदीन (IM) और स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) से जुड़े आतंकी शामिल थे। धमाकों से 5 मिनट पहले आतंकियों ने न्यूज एजेंसियों को एक मेल भी किया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com